मजदूरी करने सूरत गये लभरी के युवक की मौत पर गांव में मातम

पूर्व सांसद के प्रयास से मंगाया जा रहा है शव

By SUJIT KUMAR | September 25, 2025 7:38 PM

पूर्व सांसद के प्रयास से मंगाया जा रहा है शव अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत लभरी गांव निवासी दूधेश्वर चंद्रवंशी के पुत्र पंकज कुमार की मौत सूरत में होने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी मौत की सूचना से परिजन रोते-रोते बेहाल है, वही गांव में मातम छाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दूधेश्वर चंद्रवंशी अत्यंत ही गरीब परिवार है. परिवार के भरण पोषण के लिए पंकज सूरत में रहकर फैक्ट्री में कार्य करता था. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साथ में रह रहे लोगों ने बताया कार्य करने के दौरान अचानक पंकज की तबीयत बिगड़ गयी. लोगों से इलाज के लिए लेकर अस्पताल गये, परंतु इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद युवक के शव को गरीब परिवार के लिए घर लाना काफी मुश्किल हो गया. ऐसे में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से संपर्क स्थापित कर युवक के शव को मंगाने की गुहार लगायी. गांव के संतन कुमार सिंह ने पूर्व सांसद को मामले से अवगत कराया. ग्रामीण द्वारा सूचना मिलते ही पूर्व सांसद ने फैक्ट्री प्रबंधन से संपर्क स्थापित शव गांव तक पहुंचा कर परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व सांसद के पहल पर कंपनी के प्रबंधक द्वारा शव को भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है