शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की हुई पूजा
खलारी कोयलांचल में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के देवी कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की गयी.
खलारी. खलारी कोयलांचल में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के देवी कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की गयी. करकट्टा दुर्गा पूजा पंडाल में सप्तसती पाठ करा रहे संतोष मिश्रा ने बताया कि नवरात्र में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का विधान में गुरुवार को मां कूष्मांडा की पूजा हुई. जिन्हें आदिशक्ति मां का स्वरूप माना गया है. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की भक्ति भाव से भक्तों द्वारा पूजा की जा रही है. वहीं जैसे-जैसे दुर्गा मां की पट खुलने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं में भक्ति का उमंग बढ़ता जा रहा है. सुबह से लेकर देर शाम तक क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में मंत्र एवं पाठ गूंज रहा है. दुर्गा मां की प्रतिमाएं और पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मान्यता है कि सच्चे मन से मां कुष्मांडा की पूजा करने से भक्तों के हर मनोकामना पूरी होती है. पूजा के बाद माता की आरती उतारी गयी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
