मिठनपुरा में मिला अज्ञात पुरुष का शव, नहीं हुई पहचान

मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौक के पास शुक्रवार को नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की उम्र 40 से 45 साल के

By CHANDAN | September 12, 2025 7:39 PM

मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौक के पास शुक्रवार को नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की उम्र 40 से 45 साल के बीच में रही होगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से उस इलाके में घूम रहा था और उसके पैर में एक गहरा घाव था. पहले भी एक बार वह नाले में गिर गया था, लेकिन तब लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया था. इस बार वह मुंह के बल गिरा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है