महवल में दो घंटे खड़ी कर दी ट्रेन, पेपर नहीं दे पाने पर बवाल
दीपक12-13नरकटियागंज रेलखंड पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोकने पर फूटा गुस्सारेलवे ट्रैक पर उतर आए छात्र, प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर महवल होम सिग्नल के पास
दीपक12-13
नरकटियागंज रेलखंड पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोकने पर फूटा गुस्सारेलवे ट्रैक पर उतर आए छात्र, प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर महवल होम सिग्नल के पास सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) को दो घंटे तक रोके जाने (डिटेन) के विरोध में छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल किया. मुजफ्फरपुर परीक्षा देने जा रहे दर्जनों पीजी छात्रों का आक्रोश तब भड़क उठा जब उन्हें पता चला कि ट्रेन पूर्वनियोजित डिटेंशन के कारण विलंबित हुई है. इसकी वजह से उनकी परीक्षा छूट गयी. समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन के निर्देश पर यह ट्रेन महवल होम सिग्नल के पास रुकी थी. पूर्व शिड्यूल से, ट्रेन को साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक यानी करीब दो घंटे तक महवल में डिटेन करने का आदेश था. बताया है कि यह डिटेंशन स्थानीय प्रशासन की पहल पर राजनीतिक दल की चुनावी सभा को देखते हुए किया गया था.
रेललाइन पर उतर आए आक्रोशित छात्र
परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें ट्रेन के दो घंटे डिटेन होने की सूचना नहीं दी गयी थी. पेपर छूट जाने से आक्रोशित छात्र तुरंत रेललाइन पर उतर आए और ट्रेन के इंजन के आगे पीजी परीक्षा का एडमिड कार्ड लहराते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. छात्र वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय प्रशासन की कड़ी मशक्कत और हस्तक्षेप के बाद ही छात्रों का आक्रोश शांत हो सका. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी पहुंचे और छात्रों समझाया. करीब दो घंटे के बाद रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बहाल हो सका. मामले में परीक्षा विभाग का कहना है, कि लेट होने के कारण चार बजे तक एंट्री ली गयी.
ट्रेनों का परिचालन बाधित, यात्री दबाव बढ़ा
महवल में करीब दो घंटे तक गाड़ियों का परिचालन ठप रहने से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुआ. सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) दो घंटे विलंब हुई. अवध एक्सप्रेस(19038) चार घंटा 45 मिनट देर हुई. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) डेढ़ घंटा विलंब से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के भारी विलंब से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर विलंब से ट्रेनों के पहुंचने पर यात्रियों की भीड़ अनियंत्रित हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
