महेशखूंट-जमालपुर सड़क को टू-लेन बनाने की मांग तेज

गोगरी नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने पथ निर्माण मंत्री को सौंपा मांग पत्र, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति गोगरी. महेशखूंट से जमालपुर तक टू-लेन सड़क निर्माण की मांग

By RAJKISHORE SINGH | January 5, 2026 9:44 PM

गोगरी नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने पथ निर्माण मंत्री को सौंपा मांग पत्र, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति गोगरी. महेशखूंट से जमालपुर तक टू-लेन सड़क निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इस संबंध में महेशखूंट से रजिस्ट्री चौक होते हुए जीएन बांध गोगरी से जमालपुर बाइपास तक पीडब्ल्यूडी सड़क को टू-लेन में तब्दील करने के लिए कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा. वर्तमान में यह सड़क सिर्फ सिंगल लेन है, जिससे आवागमन में काफी असुविधा होती है. प्रतिनिधियों की मांग पर संज्ञान लेते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने विभाग के मुख्य अभियंता को आदेशित किया है कि जल्द से जल्द उक्त सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए. गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण हो जाने से क्षेत्र में न केवल आवागमन सुलभ हो जाएगा, बल्कि जमालपुर बाजार में प्रतिदिन लगने वाली जाम की गंभीर समस्या से भी बड़ी राहत मिलेगी. यह सड़क गोगरी और महेशखूंट के बीच संपर्क का मुख्य जरिया है. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सह वार्ड पार्षद नीतीश कुमार, गोगरी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रंजीता कुमारी निषाद, लखन निषाद, भाजपा नेता सह उपमुख्य पार्षद राजेश कुमार पंडित, नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के प्रतिनिधि राकेश कुमार, रुस्तम अली, मनोज कुमार निषाद, जितेंद्र निषाद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. सड़क निर्माण के आश्वासन से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है