मौत मामले में पुलिस ने तीन व्यक्ति को भेजा जेल

महेशपुर. धर्मखांपाड़ा गांव में 23 मार्च को बकरी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने तीन

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2025 6:36 PM

महेशपुर. धर्मखांपाड़ा गांव में 23 मार्च को बकरी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के अनुसंधानकर्ता लगातार इस मामले को लेकर छानबीन कर रहे थे. इसके बाद मृतक जलाल शेख की पत्नी मजमा बीबी ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को घटना में शामिल तीन आरोपी सफिरुल शेख को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि साधिन शेख एवं सेबिना बीबी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है