hajipur news. हाथ धोने के क्रम में बाढ़ के पानी में डूबा अधेड़
राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत के वार्ड नंबर आठ की घटना, रामवृक्ष राय के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय के रूप में हुई पहचान
राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत के वार्ड नंबर आठ में शौच के बाद हाथ-पैर धोने के क्रम में बाढ़ के पानी में एक अधेड़ शुक्रवार की सुबह डूब गया. डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. डूबे हुए व्यक्ति की पहचान रामवृक्ष राय के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी परिवार वालों एवं राघोपुर थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी गयी. घटना की सूचना के करीब चार घंटे बाद एसडीआरएफ की एक टीम, जबकि करीब पांच घंटे बाद दूसरी टीम पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने पानी में हरेंद्र राय की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि शुक्रवार की शाम तक उनका पता नहीं चल पाया. स्थानीय शिक्षक रंजय कुमार ने बताया कि डूबने के करीब चार घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ ने खोजबीन शुरू की, लेकिन शुक्रवार की शाम तक पता नहीं चल सका. बताया गया है कि शनिवार की सुबह फिर से खोजबीन की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र राय शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गये थे. शौच के बाद बाढ़ के पानी में हाथ पैर धोने के दौरान पैर फिसलकर लहुरी रजक के घर के सामने ईंट-भट्टा वाले गढ्ढे में जमा पानी में डूब गया. हरेंद्र राय पांच भाइयों में सबसे बड़ा है. उसे तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू किया. लेकिन शाम तक पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
