मडुआटांड़ के दर्शनाथी आदी योगी मंदिर का करेंगे दर्शन
नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में उत्साह है. पंडालों के साथ मां दुर्गे की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
झुमरीतिलैया. नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में उत्साह है. पंडालों के साथ मां दुर्गे की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के मडुआटांड़ में इस बार बेंगलुरु के आदी योगी मंदिर का प्रारूप श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. मडुआटांड़ दुर्गा पूजा समिति की ओर से 1970 से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. समिति की ओर से बनाये जा रहे पंडाल का प्रारूप पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर बना रहे हैं. प्रतिमा निर्माण का कार्य भी बंगाल से आये मूर्तिकार कर रहे हैं. इस पर लगभग एक लाख रुपये का खर्च है. रोशनी की सज्जा बैद्यनाथ लाइट्स की ओर से की जा रही है. इस पर करीब डेढ़ लाख रुपये व्यय का अनुमान है. यहां पूजा का आयोजन बंगाल की परंपरागत पद्धति से होता है. विशेष बात यह है कि इस समिति में न कोई अध्यक्ष है और न ही सचिव. सभी सदस्य समान रूप से मिलजुल कर आयोजन को सफल बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
