महादेव नगर खलारी में एलआइसी का 69वां स्थापना दिवस मना

एलआइसी सेटेलाइट शाखा महादेव नगर खलारी में एलआइसी का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By DINESH PANDEY | September 1, 2025 7:20 PM

खलारी. एलआइसी सेटेलाइट शाखा महादेव नगर खलारी में एलआइसी का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आशीष हांसदा के साथ उपस्थित एलआइसी अभिकर्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर केक काटा. साथ ही इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाईं बांटी गयी. वहीं शाखा प्रबंधक आशीष हांसदा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम केवल एक संस्था भर नहीं है, यह करोड़ों भारतीयों के सपनों और परिवारों की सच्ची संरक्षक रही है. बच्चो की शिक्षा से लेकर जीवन के उत्तरार्ध में सम्मानजनक सेवानिवृत्ति तक एलआइसी. ने सदैव वित्तीय सुरक्षा और विश्वास का आधार प्रदान किया है. यही कारण है कि यह आज भी जन-जन की धड़कन बनी हुई है. इस अवसर पर अभिकर्ता मणिभूषण ठाकुर, शिव कुमार चौधरी, महेन्द्र ठाकुर, कर्मवीर प्रजापति, पुतल झा, रवि सहाय, बैजनाथ प्रसाद, प्रदीप प्रामाणिक, विनोद गुप्ता, उत्तम कुमार, मनीष तिवारी, जयराम गंझू, आनंद उरांव सहित काफी संख्या में अभिकर्ता एवं पॉलिसी धारक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है