राशन वितरण, बिजली आपूर्ति, मनरेगा सुधार व मजदूरी विसंगतियों को दूर हो

तालझारी के प्रखंड कार्यालय के समक्ष नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघ ने दिया धरना, कहा

By ABDHESH SINGH | September 26, 2025 8:36 PM

तालझारी. प्रखंड कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) की जिला समिति की ओर से श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की अगुवाई संघ के केंद्रीय सचिव राजकुमार यादव ने की. धरना में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया और अपनी मांगों को सीओ के समक्ष रखा. संघ द्वारा नौ सूत्री मांगों में करणपुरातो पंचायत के जमाल गांव में जन वितरण प्रणाली विक्रेता मरांगमय हेंब्रम द्वारा विगत तीन माह से रोके गये राशन की अविलंब आपूर्ति की मांग प्रमुख रही. साथ ही क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार, मनरेगा योजना को प्रभावी बनाकर मजदूरों का पलायन रोकने, प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को शीघ्र मृत्यु लाभ देने, एमएस राहुल मेटल्स कंपनी (बड़ा बना पाड़ा, बाकुडी) द्वारा न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान की जांच, बाकुडी बाजार के सरकारी नाला (प्लॉट नंबर 7) में मनरेगा के तहत नाला निर्माण, कल्याणी पंचायत के मीणा बाजार (एनएच-80 के पूर्व) स्थित बिंद टोली ग्राम में पक्की सड़क निर्माण, मंईयां सम्मान योजना की तर्ज पर ₹2500 मासिक पेंशन तथा राहुल मेटल्स कंपनी द्वारा उपयोग की जा रही जमीन के वैधता की जांच की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. जन वितरण प्रणाली से संबंधित मजदूरों ने सीओ को चेतावनी दिया कि यदि दो दिनों के भीतर तीन माह का बकाया राशन नहीं दिया गया, तो वे चक्का जाम करेंगे. इसकी अग्रिम सूचना प्रशासन को दे दी गयी है. मौके पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी, जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार पंकज, जिला महामंत्री मोहम्मद इमाम विश्वास, कार्यमंत्री मोहम्मद जावेद अख्तर, ब्रह्मदेव यादव, सुमन कुमार यादव, मिथुन राजवंशी, रावण मूर्मू, राजेश यादव, सरिता देवी, मीना देवी, सरोनी देवी, हीरामुनी देवी सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय मजदूर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है