कुटुंब न्यायालय ने अलग रहे दंपती को मिलवाया

प्रतिनिधि, पाकुड़. पारिवारिक विवादों के निबटारे को लेकर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर स्पेशल मेडिसिन ड्राइव इन फैमिली मैटर अभियान की शुरू की गयी है. डलसा

By RAGHAV MISHRA | December 8, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. पारिवारिक विवादों के निबटारे को लेकर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर स्पेशल मेडिसिन ड्राइव इन फैमिली मैटर अभियान की शुरू की गयी है. डलसा सचिव रूपा वंदना किरो के मार्गदर्शन में यह 12 दिसंबर तक चलेगा. अभियान के प्रथम दिन में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक के प्रयास से दंपति का मेल मिलाप कराया गया. भरण पोषण वाद 178/2025 मनुआरा खातून बनाम फिरदुजाहक शेख दोनों सालों से अलग रह रहे थे, जिनका एक बेटा भी है. दोनों पक्ष ने आपसी मतभेदसमाप्त कर एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हुए. दोनों ने प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक के समक्ष साथ रहने का वादा किया. रजनीकांत पाठक ने दोनों को एक दूसरे का ख्याल रखने, बच्चों को अच्छे विद्यालय में पढ़ाने और परिवार में मिल जुलकर रहने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है