पूर्णिया कॉलेज में कविता पाठ में किरण, आरती कुमारी व शिल्पा अव्वल

पूर्णिया कॉलेज

By Abhishek Bhaskar | September 24, 2025 5:31 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर कविता पाठ का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने राष्ट्रकवि दिनकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में भारतीय संस्कृति की यथार्थ तस्वीर दिखती है. उर्वशी तथा रश्मिरथी दिनकरजी की कालजयी रचनाएं है. इस कविता पाठ कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. सीता कुमारी , प्रो. अमृता सिंह ,सुमी दत्ता की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र किरण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्नातक पंचम सेमेस्टर से छात्रा आरती कुमारी ने द्वितीय और स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिल्पा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. कविता पाठ के आयोजन में उपस्थित छात्राओं में शिवानी, गौरी, सोनम, सुंदर, ऋतु ने भी दिनकरजी के वीर रस से ओत-प्रोत कविता का पाठ बढ़-चढ़कर किया. लकी, निकिता, जेबा , लक्ष्मी, श्वेता, नेहा, रूबी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है