युवाओं को फिट रखना व नशा मुक्त समाज मैराथन का उद्देश्य: मंत्री
खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में करीब पांच किमी साइक्लोथन मैराथन का आयोजन हुआ.
कोडरमा. खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में करीब पांच किमी साइक्लोथन मैराथन का आयोजन हुआ. इसकी शुरुआत जेजे कॉलेज के पास से हुई. बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी देवी ने साइकिल चलाकर युवाओं को स्वस्थ रहने व फिटनेस बनाये रखने का संदेश दिया. वहीं स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन जेजे कॉलेज से महाराणा प्रताप चौक झुमरीतिलैया तक हुआ. छात्र-छात्राओं ने पांच किमी की दूरी तय कर स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दिया. कार्यक्रम का समापन श्रम कल्याण केंद्र, झुमरीतिलैया में हुआ. यहां चार अलग-अलग वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैराथन और साइक्लोथन जैसे आयोजन केवल खेल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने, नशा मुक्त समाज बनाने और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश भी देते हैं. इस अवसर पर एनसीसी 45 बटालियन के कैडेटों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतेश चंद्रवंशी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, राजकुमार यादव, नरेंद्र पाल, हरि पंडित, चंद्रशेखर जोशी, संगीता शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. ये रहे विजेता: साइक्लोथन मैराथन के बेच वन में सेक्रेड हार्ट स्कूल के पीयूष कुमार, जेजे कॉलेज के अनिल कुमार, डीएवी के सुमित यादव, बैच दो में जेजे कॉलेज की रिचा कुमारी, सीएच प्लस टू हाई स्कूल की ऋतु कुमारी और आंचल कुमारी, बैच तीन में डीएवी के शिवम कुमार, जेजे कॉलेज के आर्यन कुमार, डीएवी के कुंदन कुमार व बैच चार में सुनील कुमार पंडित, रामदेव मोदी और नरेंद्र पाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला. सुरक्षा किट का वितरण: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप चौक के पास स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां भी केंद्रीय मंत्री शामिल हुईं. मंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. साथ ही सफाई मित्रों के बीच सुरक्षा किट का वितरण किया. मौके पर प्रशासक अंकित गुप्ता, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, रंजीत कुमार, बलराम कुमार, विमल कुमार, राजू राम, सुनील पंडित व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
