karte championship at arka jain university: ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप 200 प्रतिभागी हुए शामिल
अरका जैन यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय शितो रियू चौथी ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय शितो रियू चौथी ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड कराटे एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल एम विजय और अरका जैन यूनिवर्सिटी के डारेक्टर कम रिजस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर प्रो डॉ अंगद तिवारी, स्पोर्ट्स काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ रूपा सरकार सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मरक्षा कौशल को बढ़ावा देना रहा. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
