Jsa premier divsion league semifinal: प्रीमियर डिवीजन लीग का सेमीफाइनल सात अक्तूबर को

जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से आयोजित प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है.

By NESAR AHAMAD | September 24, 2025 10:59 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) की ओर से आयोजित प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. जेएसए फुटबॉल सब कमेटी ने बुधवार को अपने नॉकऑउट चरण के मुकाबले की तिथि की घोषणा की. प्रीमियर डिवीजन लीग के सेमीफाइनल मैच सात अक्तूबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. सेमीफाइनल सभी मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगे. सात अक्तूबर को पहले सेमीफाइनल में जेएफसी रिजर्व टीम का सामना टाटा स्टील से होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड स्पोर्टिंग व टाटा मोटर्स की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच आठ अक्तूबर को दोपहर ढाई बजे से खेला जायेगा. उल्लेखनीय है कि लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, झारखंड स्पोर्टिंग क्लब व जेएफसी रिजर्व की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है