जंक्शन पर नहीं चल रहा एस्केलेटर

डी-14भारी सामान ले जाने में यात्रियों को मुश्किल मुजफ्फरपुर. रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) खराब हो गया. यात्रियों को फुट ओवरब्रिज तक ले जाने वाली

By LALITANSOO | October 30, 2025 8:42 PM

डी-14

भारी सामान ले जाने में यात्रियों को मुश्किल

मुजफ्फरपुर. रेलवे

जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) खराब हो गया. यात्रियों को फुट ओवरब्रिज तक ले जाने वाली यह लेन अचानक ठप पड़ गयी है. छठ के बाद कामकाजी जगहों पर लौटने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा है. ऐसे में जंक्शन पर भारी सामान को ले जाने में लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. यात्रियों का भारी-भरकम लगेज लेकर सीढ़ियों पर चढ़ने पर दम फूल जा रहा है. एस्केलेटर के अचानक बंद होने से लोगों में नाराजगी दिखी. रेलवे की टेक्नीशियन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य में जुट गयी. कड़ी मशक्कत पर दोपहर बाद एस्केलेटर चलने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है