jfc will be played in Super cup football tournament: सुपर कप में जमशेदपुर एफसी का पहला मैच 26 को गोवा से

जमशेदपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने सुपर कप 2025-26 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है.

By NESAR AHAMAD | September 25, 2025 8:38 PM

जमशेदपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने सुपर कप 2025-26 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. इस साल सुपर कप से एआइएफएफ के घरेलू सत्र 2025-26 की शुरुआत होगी. सुपर कप के लिए घोषित कार्यक्रम के तहत जेएफसी को ग्रुप-बी में एफसी गोवा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड व इंटर काशी के साथ रखा गया है. फिलहाल एआइएफएफ ने सुपर कप के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है. जेएफसी का पहला मैच 26 अक्तूबर को एफसी गोवा से होगा. इस प्रतियोगिता में 16 क्लब की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें 12 टीम इंडियन सुपर लीग की और 4 टीम आई लीग में खेलने वाली है. टूर्नामेंट के सभी मैच राउंड रॉबिन प्रारुप में खेले जायेंगे. पिछले साल जेएफसी की टीम इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. फाइनल में एफसी गोवा के हाथों मिली हार के कारण जेएफसी की टीम एएफसी में जगह बनाने से चूक गयी थी. मैचों की घोषणा के साथ जमशेदपुर एफसी अब एएफसी में अपनी जगह पक्की करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. मेन ऑफ स्टील पिछले एक महीने से कोच स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है. जेएफसी का शिविर कदमा स्थित फ्लैट-लेट में चल रहा है. जेएफसी का कार्यक्रम दिनांक बनाम 26 अक्टूबर एफसी गोवा 29 नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी 1 नवंबर इंटर काशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है