Jamshedpur news. मानगो पेयजल परियोजना के आरंभिक ड्राइंग डिजाइन में परिवर्तन की सहमति, पानी का पक्षपातपूर्ण वितरण रुकेगा : सरयू राय

Jamshedpur news. मानगो पेयजल परियोजना से पीने के पानी का पक्षपातपूर्ण वितरण पर रोक लगेगा. सभी क्षेत्रों में समान रूप से पेयजल का वितरण होगा. परियोजना के परिचालन में लंबे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 28, 2025 6:32 PM

Jamshedpur news.

मानगो पेयजल परियोजना से पीने के पानी का पक्षपातपूर्ण वितरण पर रोक लगेगा. सभी क्षेत्रों में समान रूप से पेयजल का वितरण होगा. परियोजना के परिचालन में लंबे समय से चली आ रही त्रुटियां भी दूर होगी. पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में विधायक सरयू राय के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी. बैठक में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त भी दूरभाष के माध्यम से शामिल हुए. उन्हें फोन पर ही सरयू राय ने निर्देशित किया कि निगम में पंजीकृत पेयजल उपभोक्ताओं की सूची दें और बतायें कि कितना राजस्व संग्रह हो रहा है और बाकी पानी कहां जा रहा है. उन्होंने श्री कुमार से पेयजल के एक-एक बूंद का हिसाब रखने को कहा. बैठक के बाद पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल द्वारा आदित्यपुर में स्थापित पेयजल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला का भी विधायक ने निरीक्षण किया. इस दौरान यह पाया गया कि आपूर्ति किये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता संतोषजनक है. बैठक में मानगो के सभी क्षेत्रों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से समान रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इसके कारण कई ऐसे इलाके हैं, जहां पाइपलाइन बिछी तो है, लेकिन पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. कई इलाकों में 10 से 15 मिनट के लिए ही पानी आता है.

बैठक में मानगो पेयजल परियोजना के आरंभिक ड्राइंग डिजाइन में परिवर्तन की सहमति बनी. कार्यपालक अभियंता ने मानगो क्षेत्र में कार्यरत कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच रहा है, उनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. बैठक में जोन संख्या चार और छह में एक पाइपलाइन से राइजिंग पाइपलाइन जोड़ने की बात उठी. नया मोटर पंप खरीदने पर भी बात हुई. मोटर खरीदने के लिए निविदा निकाल दी गयी है. बैठक में कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, पवन सिंह, संतोष भगत और पिंटू सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है