Jamshedpur news. जलापूर्ति विभाग ने बकाया जल शुल्क वसूली के लिए फ्लैटों को किया नोटिस
Jamshedpur news. छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बकाया जल शुल्क जमा करने के लिए लाभुकों को पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से नोटिस भेजी जा रही
Jamshedpur news.
छोटागोविंदपुर वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बकाया जल शुल्क जमा करने के लिए लाभुकों को पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से नोटिस भेजी जा रही है. छोटागोविंदपुर व परसुडीह क्षेत्र के सभी फ्लैटों को नोटिस दे दी गयी है. साथ ही वर्ष 2019 जून या जब से पानी का कनेक्शन लिया गया है, तबसे अब तक बकाया प्रति माह 250 रुपये के हिसाब से जमा करने को कहा गया है. सभी फ्लैट के अध्यक्ष व सचिव को नोटिस देने के बाद 10 दिनों के अंदर अपने पंचायत के जल सहिया से संपर्क करने को कहा गया है. नोटिस देने के बाद बकाया जल शुल्क को जमा करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जाती है, तो कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गयी है. वहीं विभाग की ओर से विभिन्न पंचायत में जिन लोगों ने अपने घर में पानी का कनेक्शन लिया है, उन्हें भी नोटिस देने की तैयारी चल रही है. कुछ क्षेत्रों में नोटिस देना शुरू कर दिया गया है. नोटिस में प्रति हाउसहोल्ड से 100 रुपये जल शुल्क लेने की बात कही गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
