Jamshedpur news. होली को लेकर सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को किया अलर्ट

Jamshedpur news. होली को लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें सभी अस्पतालों को अलर्ट किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 12, 2025 6:06 PM

Jamshedpur news.

होली को लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. पत्र में होली पर्व को देखते हुए 13 से 15 मार्च तक अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में आवश्यक जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए एंबुलेंस सहित चिकित्सा दल प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्ति की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को देने के लिए कहा गया. इसके साथ ही सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के साथ अस्पताल प्रबंधक, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में उपाधीक्षक के साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व्यवस्था की देख रेख के जिम्मेवार होंगे. वहीं इसके लिए जिला स्तर से डॉ रंजीत कुमार पांडा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही एमजीएम अस्पताल व जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना होने पर उससे निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है