Jamshedpur News : बिष्टुपुर : आग से झुलसी दूसरी महिला की भी मौत
11 फरवरी को पूजा को बचाने के दौरान आग से झुलसी थी माधुरी17 फरवरी को टीएमएच में हो गयी थी परसुडीह की पूजा की मौतJamshedpur News : बिष्टुपुर राम मंदिर
11 फरवरी को पूजा को बचाने के दौरान आग से झुलसी थी माधुरी
17 फरवरी को टीएमएच में हो गयी थी परसुडीह की पूजा की मौत
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर राम मंदिर के पास आग से झुलसी माधुरी बाग की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. मालूम हो कि गत 11 फरवरी को परसुडीह हलुदबनी कालिंदी बस्ती की करीना कालिंदी उर्फ पूजा बिष्टुपुर राम मंदिर के पास माधुरी बाग के घर में आग से झुलस गयी थी. उसे बचाने के क्रम में माधुरी बाग भी झुलस गयी थी.पूजा की टीएमएच में इलाज के दौरान गत 17 फरवरी को मौत हो गयी थी. इस मामले में माधुरी की मां ने बिष्टुपुर थाना में सन्नी बाग, उसके भाई किशन बाग समेत उसके माता-पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
