अपराध गोष्ठी में संवेदनशील स्थानों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश
इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश
पतना. अनुमंडल पुलिस कार्यालय बरहरवा में शुक्रवार को एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही लंबित कांडों के त्वरित निपटारे का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ श्री खंडेलवाल ने जांच में तेजी लाने और लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निबटाने पर जोर दिया. साथ ही आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने, संवेदनशील स्थानों में गश्ती बढ़ाने और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती पर भी चर्चा की. उन्होंने त्योहार के दौरान अफवाहों पर नियंत्रण रखने तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं, एसडीपीओ ने आम जनों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बनाये रखा जा सके. मौके पर बरहरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, कोटालपोखर थाना चंदन कुमार भैया, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
