समाज सेवा की भावना से कार्य करने के लिए किया गया प्रेरित

दाउदनगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

By SUJIT KUMAR | September 24, 2025 6:55 PM

दाउदनगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराते हुए विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में एनएसएस ध्वज फहराने और एनएसएस परेड से हुई. इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने परिसर को स्वच्छ बनाने के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया. प्रेमचंद सभागार में प्रधानाचार्य द्वारा प्रो डॉ एमएस इस्लाम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया. उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है, जो हमें अनुशासन, सेवा और सहयोग की भावना से जोड़ता है. सहायक प्राध्यापिका डॉ रोजी कांत ने एनएसएस का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों और महत्त्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने पिछले एक वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें समाजोपयोगी कार्यों, शैक्षणिक योगदान व पर्यावरणीय जागरूकता अभियानों का उल्लेख किया गया. एनएसएस टीम लीडर अमित ने अपने विचार साझा किए और सभी स्वयंसेवकों को नयी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली और समाज सेवा व राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवींद्र कुमार ने दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है