हाइवा-ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत, दो जख्मी
हाइवा-ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार की मौत, दो जख्मी
– छह पुत्री, एक पुत्र के सर से उठा-पिता का साया, परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल समेली पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच -31 डूमर में सोमवार सुबह हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर व बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार धर्मदेव मंडल बाइक से नगडहरी ढोलबज्जा से पूर्णिया जा रहे थे. डूमर चौक पर तेज रफ्तार हाइवा और ट्रैक्टर व बाइक तीनों की भिड़ंत हो गयी. बाइक चालक धर्मदेव मंडल (40) नगडहरी ढोलबज्जा निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार मनोज कुमार मंडल (45) घायल हैं. सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी (30) भी घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना के पीएसआई रितेश कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक धर्मदेव मंडल को छह पुत्री व सबसे छोटा एक पुत्र है. इन छोटे-ठोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से उनके परवरिश की चिंता परिजनों को परेशान कर रही है. घटना की सूचना पाकर बरारी की राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना को लेकर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. लगातार हो रहे हाइवे पर सड़क हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गौरतलब हो कि शनिवार की देर रात भी सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
