हेल्थ काउंसेलिंग : समय पर करायें लिकोरिया का इलाज, वर्ना हो सकती है गंभीर बीमारी: डॉ रितिका
डॉ रितिका गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसलिंग: टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में शामिल हुईं तथा महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनकर परामर्श दी.
संवाददाता, देवघर : महिलाओं को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें हर माह स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. महिलाओं को छोटी-छोटी परेशानियां की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यही आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती हैं. उक्त बातें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितिका रतन ने कही. डॉ रितिका गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसलिंग: टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में शामिल हुईं तथा महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुनकर परामर्श दी.
डॉ रितिका ने कहा कि लिकोरिया या वाइट डिस्चार्ज ज्यादातर हार्मोनल बदलावों, संक्रमण या खराब हाइजीन के कारण होता है. अगर यह दुर्गंधयुक्त हो, रंग बदले या इसके साथ जलन, खुजली या संक्रमण के लक्षण हो, तो समय पर इसका इलाज कराना चाहिए. विलंब होने से कई गंभीर बीमारी हो सकती है. इसके लिए सरकारी स्तर पर भी अस्पताल में सर्वाइकल जांच की व्यवस्था है. इससे बच्चेदानी में संक्रमण व सर्वाइकल कैंसर भी हो सकता है. इसलिए सही समय पर इलाज कराना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बांझपन के कारण में 20 प्रतिशत महिला और पुरुष दोनों होते है, जबकि 40 फीसदी में महिला व 40 फीसदी केस में पुरुष जिम्मेदार होते हैं. समय पर दोनों का इलाज होने से पूरी तरह से ठीक हो सकता है. पुरुष में यह समस्या नशा के कारण होती है, जबकि महिलाओं में पीसीओडी और ट्यूब के बंद रहने के कारण होती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवनशैली में सुधार करने के साथ संतुलित आहार, व्यायाम, योग और वजन नियंत्रित करने की जरूरत है.लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श
सवाल : मेरी पत्नी को करीब एक साल से लिकोरिया की समस्या है. इस कारण बच्चेदानी में सुजन हो गया है और थाइराइड की समस्या भी है. निरंजन यादव, मोहनपुरजवाब : लिकोरिया क्रोनिक होने के कारण बच्चेदानी में सुजन हो गया है. संक्रमण अधिक होने से ऑपरेशन की नौबत आ सकता है. चिकित्सक से मिलकर इलाज करायें. थायरॉइड की जांच करा कर चिकित्सक से संपर्क करें, इसका संपूर्ण इलाज है.
सवाल : मेरी पत्नी की उम्र 30 साल है. उसे थाइराइड हो गया है. क्या दूसरा बेबी का प्लान कर सकते हैं.सुमेश ओझा, दुमका
जवाब: दूसरा बेबी प्लान करने से पहले थाइराइड की जांच करा लें. थाइराइड का इलाज कराते हुए बेबी का प्लान कर सकते हैं.सवाल : मेरी पत्नी को कमर दर्द और पेट दर्द भी रहता है. बच्चेदानी में गिल्टी बन गया है. सूजन भी हो गया है.
नंनलाल, पौडेयाहाट, गोड्डाजवाब: पहले कुछ दिनों तक इलाज के बाद दवा खाकर इंतजार कर सकते हैं. यदि दर्द कम नहीं होता है, तो ऑपरेशन कराना पड़ेगा.
सवाल : मेरी पत्नी को समय पर मासिक नहीं होता है. संबंध बनाते समय कभी-कभी ब्लिडिंग होने लगता है. बच्चेदानी में सूजन भी बताया है.अजीत कुमार यादव, सारठ जवाब :पीसीओडी के कारण ऐसा हो रहा है. चिकित्सक से मिलकर जांच करायें, कुछ दिनों तक इलाज होगा, ठीक हो जायेगा.
सवाल : मुझे दो लड़की है, लेकिन अबतक तीन सीजर हो चुका है, क्या तीसरे बेबी का प्लान कर सकती हूं. एक तरफ का ऑपरेशन में ट्यूब बंद कर दिया था.ललिता देवी, मोहनपुर
जवाब: कम से कम पांच साल का अंतर लेकर बेबी का प्लान कर सकते हैं, लेकिन इसके पहल एचएसजी जांच करा लें, क्या ट्यूब खुला है या नहीं.सवाल: लिकोरिया की परेशानी है. करीब तीन-चार साल से दिक्कत होती रहती है.
सोनी देवी, देवघरजवाब: लिकोरिया का समय पर इलाज संभव है. चिकित्सक से मिलकर कर इलाज करायें. 14 दिनों तक दवा चलेगी ठीक हो जायेगा.
सवाल: पेट में नाभी के नीचे दर्द रहता है, कमजोरी रहती है. पुष्पा, सरैयाहाट, दुमकाजवाब: पेट में संक्रमण हो सकता है. अल्ट्रासाउंड कराकर चिकित्सक से मिले और विटामिन की दवा लें.
सवाल: मेरी पत्नी को वाइट डिस्चार्ज होता है. पेट में जलन भी हो रहा है.गणेश कुमार, जसीडीह
जवाब: वाइट डिस्चार्ज संक्रमण के कारण होता है. चिकित्सक से मिलकर इलाज करायें. कुछ विटामिन की दवा देंगे, तो ठीक हो जायेगा.सवाल: सिर में दर्द रहता है. मासिक समय पर नहीं आता है. पेट गोल व टाइट जैसा लगता है.
रेणुका कुमारी, गम्हरियाजवाब: पीसीओडी का लक्षण है, चिकित्सक से मिलकर इलाज करायें और खान- पान पर विशेष ध्यान दें.
सवाल: सीने के बीच में दर्द रहता है. गर्दन में भी दर्द रहता है. गले के पास भी दर्द रहता है.रिंकू कुमारी, देवघर
जवाब: गैस के कारण हो रहा है. खाना खा कर तुरंत लेटें नहीं, गैस की दवा कुछ दिन लें, ठीक हो जायेगा. हाइलाइट्सप्रभात खबर की टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितिका रतन ने दिया परामर्श
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
