सूर्या अस्पताल में गुर्दा का किया गया सफल ऑपरेशन
सूर्या डायलिसिस यूनिट में उनका डायलिसिस किया गया
साहिबगंज. मंगलहाट निवासी 32 वर्षीय महिला कविता देवी को 29 अगस्त को सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमित कुमार की देखरेख में भर्ती कराया गया था, उन्हें पिछले सात दिनों से पेशाब नहीं हो रहा था और बुखार के साथ पेट के दाहिने हिस्से में दर्द भी था. मरीज की हालत गंभीर थी क्योंकि उनके पास केवल एक ही गुर्दा था, जो नली में पथरी के कारण अवरुद्ध हो गया था. उनका क्रिएटिनिन स्तर 19.7 mg/dl तक बढ़ गया था, जबकि सामान्य स्वस्थ व्यक्ति में यह 1.0 से 1.5 mg/dl के बीच होता है. डॉ सुमित कुमार ने बताया कि यूरेटरोस्कोपिक लिथोट्रिप्सी और स्टेंटिंग प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गयी. इसके बाद मरीज को अस्पताल के स्मार्ट आइसीयू में स्थानांतरित किया गया. उनकी स्थिति को और स्थिर करने के लिए, सूर्या डायलिसिस यूनिट में उनका डायलिसिस किया गया, जिससे क्रिएटिनिन स्तर कम करने में मदद मिली. सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहायक निदेशक डॉ सुमित कुमार और स्मार्ट आईसीयू एवं डायलिसिस टीमों के निरंतर प्रयासों के बाद मरीज का क्रिएटिनिन स्तर 2.0 mg/dl तक कम हो गया. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. स्थिर हालत में अस्पताल से छुट्टी पा रही है. उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए डॉ सुमित कुमार ने उनके बिल में विशेष रियायत भी प्रदान की. कविता देवी ने अपनी जान बचाने और रियायत मिलने अस्पताल की टीम को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
