दामाद सहित परिवारवालों पर पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप
छोटी-मोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करता था
बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट संथाली गांव में एक पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के पिता मतीन अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री करीना खातून की शादी बरहेट संथाली गांव निवासी समसुल अंसारी के बेटे रूस्तम अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से करायी थी. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालवाले उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन इसके बावजूद भी छोटी-मोटी बातों को लेकर प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा. इस बीच गुरुवार की अपराह्न में दामाद रूस्तम अंसारी ने उनकी पुत्री का हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से मारपीट की. साथ ही हत्या करने का प्रयास किया. आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद उनकी पुत्री को बचाया जा सका. उन्होंने घटना को लेकर दामाद रुस्तम अंसारी, उसके पिता समसुल अंसारी, सास अंजुआरा बीबी, ननद सेलिना, मीना, देवर सरताज अंसारी, सुल्तान अंसारी को आरोपित बनाया है. मामले में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने पर विधि संगत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
