हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से बस पर सवार 8 बाराती झुलसे, 4 रेफर

प्रतिनिधि बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरीटांड़ गांव के समीप एक बस हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से बस पर सवार 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 8:15 PM

प्रतिनिधि बेलहर. थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरीटांड़ गांव के समीप एक बस हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से बस पर सवार 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त बस पर कुमरैल गांव की बारात एक शादी कराकर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बस के उपर बैठे लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद बस पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी जख्मी काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डा. अनिल कुमार, डा. सुधीर एवं डा. एसके शुक्ला ने सभी का प्राथमिक उपचार किया एवं चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.

कमरैल से सहोड़ा गोविंदपुर गया था बारात

कुमरैल मुसहर टोली गांव का एक बारात स्टार बस से सहोड़ा गोविंदपुर गया था, जो शादी कर वापस कुमरैल की मुसहर टोली आ रहा था. इसी दौरान गांव से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर माधुरीटांड गांव के पास सड़क के आर पार हुई 11000 हाई टेंशन तार के संपर्क में बस के उपर पर बैठे लोग आ गये. जिससे बस में करंट दौड़ गया और बारातियों के झुलसने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में बाराती बस से बाहर निकले. स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बारातियों की मदद में जुट गये. इस हादसे में कुल 8 बाराती झुलस गये हैं.

बस पर सवार थे 40-50 लोग

घटना के समय उक्त बस पर लगभग 40-50 बाराती सवार थे, जिसमें करीब 10-15 लोग बस के उपर बैठे थे. गणिमत रही कि अन्य लोग इसके जद में आते-आते बच गये. बताया जा रहा है कि बस के उपर बैठे एक व्यक्ति अचानक चलती बस पर खड़े हो गये, जिससे वह हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गये.

घायलों में ये लोग हैं शामिल

जख्मी लोगों में कुमरैल के विकास कुमार, जीवन कुमार, अशोक मांझी, करण मांझी एवं शंभुगंज नरसंडा के रतन कुमार, सोहडा के मुकेश मांझी, जोगिया टिल्हा के धीरज कुमार और डुमरिया के राकेश मांझी शामिल है. जिसमें अशोक मांझी, करण मांझी, मुकेश मांझी और राकेश मांझी की स्थिति गंभीर होने के कारण भागलपुर रेफर किया गया है. उधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि बस को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version