Gaya News : सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

शेरघाटी. शेरघाटी के गोपालपुर कस्बे में हुए गोलीकांड में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार

By PANCHDEV KUMAR | March 19, 2025 10:11 PM

शेरघाटी. शेरघाटी के गोपालपुर कस्बे में हुए गोलीकांड में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बुधवार को इसकी जानकारी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि गोलीकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और डीएसपी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. घटनास्थल के निरीक्षण के उपरांत आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. विशेष टीम को इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं. उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा सूचना आकलन, तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. शीघ्र इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और गोली कांड का पर्दाफाश होगा. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एफएसएल की टीम के द्वारा भी घटनास्थल से जांच के लिए नमूने इकट्ठा किये गये हैं. उल्लेखनीय हो कि गोपालपुर गांव के निकट मंगलवार की रात्रि हथियार बंद अपराधियों ने 28 वर्षीय व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अपराधियों ने दुकान का शटर बंद करते वक्त पीछे से गोली चलायी और वहां से फरार हो गये थे. जानकारी के अनुसार घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार वह अभी खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है