Gaya News : रामनवमी व ईद को लेकर सिटी एसपी ने की बैठक

गया. पुलिस कार्यालय में मंगलवार को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने रामनवमी व ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर

By PANCHDEV KUMAR | March 25, 2025 10:24 PM

गया.

पुलिस कार्यालय में मंगलवार को सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने रामनवमी व ईद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर मौजूद सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह व वजीरगंज कैंप के डीएसपी सहित शहरी थानों के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. सिटी एसपी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी और ईद के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा करना था. इस दौरान जुलूस मार्ग, निरोधात्मक कार्रवाई, सीसीए से संबंधित प्रक्रियाओं, सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका और पिछले पांच वर्षों में इन अवसरों पर घटित घटनाओं की जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है