Gaya News : बोधगया में बुद्ध से जुड़े सात स्थलों की प्रतिकृति की निर्माण की मांग
बोधगया. बिहार पर्यटन द्वारा बोधगया के सिलौंजा के पास सात अजूबा पार्क बनाये जाने के निर्णय के संबंध में नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बिहार सरकार के
बोधगया. बिहार पर्यटन द्वारा बोधगया के सिलौंजा के पास सात अजूबा पार्क बनाये जाने के निर्णय के संबंध में नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि बोधगया बौद्धों के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है और यहां सेवन वंडर की जगह बुद्ध वाटिका के रूप में विकसित किया जाना ज्यादा तार्किक होगा. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े सात स्थलों को दर्शाया जा सकता है, जिनमें उनके जन्म स्थान से लेकर परिनिर्वाण स्थल हो सकता है. देश-विदेश से यहां आने वाले पर्यटक एक ही जगह पर भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों को देख सकें. उन्होंने कहा कि सात बौद्ध स्थलों में लुंबिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती, सारनाथ ,वैशाली, राजगीर व संतस्या है. उन्होंने कहा कि बोधगया वासी व पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के साथ बौद्ध मंदिर से जुड़े लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसमें बदलाव की उम्मीद करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
