पुरनाडीह परियोजना के कामगारों ने की गेट मीटिंग, 28 से हड़ताल की घोषणा
एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना में संडे एवं पीएचडी को लेकर आंदोलनरत कामगारों ने गुरुवार को गेट मीटिंग आयोजित की.
खलारी. एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना में संडे एवं पीएचडी को लेकर आंदोलनरत कामगारों ने गुरुवार को गेट मीटिंग आयोजित की. गेट मीटिंग में प्रथम पाली एवं जनरल शिफ्ट के सभी कामगार उपस्थित रहे. इस दौरान कामगारों ने कहा कि वे 21 सितंबर से संडे एवं पीएचडी की मांग को लेकर प्रत्येक रविवार को सामूहिक अवकाश पर हैं. प्रबंधन द्वारा 24 सितंबर को हाजिरी घर के पास अपील चिपकायी गयी थी, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक माह प्रत्येक कामगार को दो संडे एवं पीएचडी ड्यूटी दी जायेगी. जिसके बाद बैठक में इस पर गहन चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर को कामगारों द्वारा लिया गया निर्णय ही लागू होगा. इसके तहत 28 सितंबर से सभी कामगार अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं बंदी पर चले जायेंगे, जब तक कि प्रबंधन संडे एवं पीएचडी की सुविधा बहाल नहीं करता. साथ ही चेतावनी दी गयी कि तीन अक्टूबर से पूरे एनके एरिया का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा, जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. कामगारों ने कहा कि यहां लगभग 13-14 वर्षों से रैयतों एवं विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गयी है. इस कारण परियोजना का विस्तार नहीं हो पाया है. बावजूद इसके प्रबंधन विस्थापितों पर दोष मढ़ रहा है, जबकि वास्तविक जिम्मेदारी प्रबंधन की ही है. गेट मीटिंग में मुख्य रूप से महेंद्र उरांव, बहुरा मुंडा, बालेश्वर उरांव, कुलदीप ठाकुर, बंधन गंझू, महावीर उरांव, विशु गंझू, मुद्रिका गंझू, ईश्वर लोहार, रॉबिन टोपनो, जैनुल अंसारी, रोहित गंझू, इब्राहिम अंसारी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष कामगार मौजूद रहे.
एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना में संडे एवं पीएचडी की मांग को लेकर आंदोलन
प्रत्येक माह प्रत्येक कामगार को दो संडे एवं पीएचडी ड्यूटी दी जायेगी : प्रबंधन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
