शंभुगंज में शराब बरामद के साथ तीन तस्कर समेत चार गिरफ्तार
शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ दुर्गा पूजा को देखते हुए गुरुवार की रात में अभियान चलाया
शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ दुर्गा पूजा को देखते हुए गुरुवार की रात में अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने चार अलग-अलग गांव में तस्कर के घर छापेमारी करते हुए देसी व विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक पूर्व शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. जबकि क्षेत्र के करहरिया गांव से एक शराब तस्कर ने पुलिस को देखते ही अपना घर का दरवाजा बंद कर दो लाख से ज्यादा की शराब को घर में ही विनिष्ट कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक पेटी विदेशी शराब रॉयल स्टैग बरामद कर विनष्ट किया. शराब की बोतल, बियर की बोतल के साथ तस्कर डिक्शन कुमार उर्फ अंशुमन कुमार पिता प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुनि सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल इस अभियान में शामिल रहे. छापामारी अभियान के दौरान शोभनाथपुर गांव से 11 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर शिव शंकर यादव पिता अनिरुद्ध यादव को गिरफ्तार किया. जबकि करंजा गांव में 3 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर विजय साह पिता प्रदीप साह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं खानकाह गांव में छापेमारी कर पूर्व में शराब कांड में फरार चल रहे कारोबारी राजू चौधरी पिता बुद्धू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि करहरिया गांव से शराब तस्कर डिक्शन कुमार उर्फ अंशुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुनि सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के विरुद्ध यह सबसे बड़ा अभियान था. जिसमें पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तार चारों शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को ही बांका जेल भेज दिया है. पुलिस की कार्रवाई से यहां के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
