सीतामढ़ी में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की गोली मार हत्या
बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को सुबह डुमरा थाने के लगमा गांव में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा (45) की गोली मार हत्या कर दी.
सीतामढ़ी. बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को सुबह डुमरा थाने के लगमा गांव में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर कुमार उर्फ गणेश शर्मा (45) की गोली मार हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. राम मनोहर शर्मा अपने दरवाजे पर चारपहिया वाहन की धुलाई कर रहे थे. गोलीबारी के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में लहूलुहान राम मनोहर कुमार को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शर्मा के सिर में गोली लगी है. खबर सुनते ही बड़ी संख्या में शुभचिंतक अस्पताल में जुट गये. गांव में जनाक्रोश भड़क उठा. गुस्साये लोगों ने लगमा चौक के पास शव रखकर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-22 को घंटों जाम किया. सूचना पर सदर एसडीओ आनंद कुमार, सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे. वहां उन्हें पब्लिक के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उग्र भीड़ ने हमला कर सदर एसडीपीओ-1 की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. होमगार्ड जवान से राइफल छीनने की कोशिश की गयी. हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. हत्या से गुस्से में लोगों ने एक लाइन होटल में घुसकर तोड़फोड़ की. अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने पर करीब सात घंटे बाद जाम हटा लिया गया. इस दौरान सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. राम मनोहर कुमार सुबह आठ बजे दरवाजे पर गाड़ी की धुलाई कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे. अपराधियों में से एक ने नाम और फोरलेन जाने का रास्ता पूछा. इसके बाद गोली मार दी. राम मनोहर कुमार के सिर में गोली लगी, वह अचेत होकर गिर पड़े. निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कोट- इस घटना में संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. अमित रंजन, एसपी सीतामढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
