पूर्व मंत्री ने की मृतक मजदूर के परिजनों से मुलाकात

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शुक्रवार को हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान वह औरू पंचायत के काशी केवाल गांव पहुंचे .

By ANUJ SINGH | September 26, 2025 6:54 PM

हंटरगंज. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता शुक्रवार को हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान वह औरू पंचायत के काशी केवाल गांव पहुंचे और मृतक मजदूर शीतल यादव के परिजनों से मिले और आर्थिक मदद की. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बिहार के कैमूर जिला के मुठानी गांव स्थित राधाकृष्ण होटल में सोने के दौरान ट्रक होटल में घुस गया था, जिससे शीतल यादव की मौत हो गयी थी. पूर्व मंत्री नावाडीह पनारी पंचायत के नौकाडीह भी पहुंचे, जहां बारागावां क्षेत्र के राजद नेता राजेश यादव उर्फ पंडित की मौत पर दुख व्यक्त किया. साथ ही परिजनों से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है