FOOTBALL GOVINDPUR : डोमजुड़ी को हराकर सुभाश्री की टीम चैंपियन

जमशेदपुर. एएएमएमएम छोटा गोविंदपुर की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह सांस्कृतिक का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:15 PM

जमशेदपुर. एएएमएमएम छोटा गोविंदपुर की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह सांस्कृतिक का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू शामिल हुए. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. जिसमें फुटबॉल का फाइनल मैच सुभाश्री डोमजुड़ी बनाम गोप ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें सुभाश्री डोमजुड़ी फुटबॉल टीम विजय हुआ और गोप ब्रदर्स टीम उप विजेता बना. मुख्य अतिथि महाबीर मुर्मू ने विजेता टीम को 30 किलो खस्सी और नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान किया. उप विजेता टीम 25 किलो खस्सी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. मौके पर नारायण सोरेन, रामचंद्र सोरेन , ईश्वर सोरेन, बबलू मार्डी, मंगल मुर्मू, कृष्ण हेंब्रम, चंदन पूर्ति दुर्गा प्रसाद हांसदा, प्रतीक सिंह दिनकर, मनोज तांती,कारण कालिंदी एवं क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है