Madhubani News : सरपंच पति के साथ हुई मारपीट मामले में प्राथमिक दर्ज

सुखेत पंचायत के सरपंच पति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पीड़ित की पत्नी व मछदी निवासी सरपंच हंसा देवी ने थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By GAJENDRA KUMAR | November 22, 2025 10:14 PM

झंझारपुर. सुखेत पंचायत के सरपंच पति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पीड़ित की पत्नी व मछदी निवासी सरपंच हंसा देवी ने थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दो लोगों को नामजद किया है. सरपंच के पति वशिष्ठ नारायण मंडल के साथ गांव के ही लोग मारपीट कर जख्मी कर दिया था. मामले में उन्होंने गांव के ओमप्रकाश मंडल, अंशु मंडल समेत चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. झंझारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बिहारी आलम ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है