Jehanabad : इवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन की टीम का किया स्वागत
सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखमिलपुर के मतदान केंद्र संख्या 138 पर सोमवार को जिला से मतदाताओं को इवीएम वोटिंग के लिए जागरूक और प्रशिक्षण के लिए आये मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के टीम का जोरदार स्वागत किया गया.
करपी . सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखमिलपुर के मतदान केंद्र संख्या 138 पर सोमवार को जिला से मतदाताओं को इवीएम वोटिंग के लिए जागरूक और प्रशिक्षण के लिए आये मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के टीम का जोरदार स्वागत किया गया. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मेनिका कुमारी चौहान के नेतृत्व में बीएलओ अखिलेश कुमार, अभय कुमार, शिक्षक अमरेश कुमार ने टीम के सदस्यों को पुष्प माला से स्वागत किया. वहीं मतदान केंद्र पर मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में मतदाता ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वैन को देखने और वोटिंग करने उमड़ पड़े. हालांकि जिला से वैन को विलंब से चलने के कारण लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा. इधर, बीडीओ प्रशांत कुमार के द्वारा शेरपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर पल-पल का अपडेट दिया जा रहा था. निर्वाचन कोषांग में कार्यरत शिक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को शेरपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर स्वयं व अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को उपस्थित कराने के लिए सप्ताह पूर्व अलग से गाइडलाइन जारी किया था. बीडीओ का मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण रंग लाया. मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षक अकील अजहर बीएलओ अभय निराला कर रहे थे. मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन ने मखमिलपुर, करवा बलराम, गंगापुर, शेरपुर एवं सरवाली के मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
