Siwan News : महादेवा में बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, गोरखपुर में भर्ती

महादेवा थाना क्षेत्र के दरोगा हाता हाइवे के समीप बुधवार की संध्या बिंदुसार बुजुर्ग निवासी रंजन सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 25, 2025 10:01 PM

सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के दरोगा हाता हाइवे के समीप बुधवार की संध्या बिंदुसार बुजुर्ग निवासी रंजन सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रंजन सिंह उसी स्थान पर टहल रहे थे, तभी अपराधियों ने उनके सीने में गोली मारी. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. हालांकि परिजन रंजन सिंह को पीएमसीएच नहीं ले गये और उनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं. रंजन सिंह जीवन और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मामले के संबंध में महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि घायल से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के बाद पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. पुलिस अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है