फुटबॉल में एकलव्य हाउस व कबड्डी में उपमन्यु हाउस विजेता

एसीसी हाई स्कूल खलारी में दो दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता

By DINESH PANDEY | September 24, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

एसीसी हाई स्कूल खलारी में बुधवार को दो दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ. प्रतियोगिता में छात्रों को चार हाउसेस जिनमें एकलव्य, अर्जुन, आरुणि और उपमन्यु में विभाजित कर कबड्डी और फुटबॉल खेलों का आयोजन किया गया. दूसरे दिन प्रधानाचार्य एसएन तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. शेष मैचों को खेलने की अनुमति प्रदान की. फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल सहित तीन मैच खेले गये. पहले मैच में एकलव्य हाउस ने उपमन्यु हाउस को 5-0 गोल के अंतर से हराया. दूसरे मैच में आरुणि हाउस ने अर्जुन हाउस को 1-0 गोल से हराया. जिसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल फुटबॉल मैच में एकलव्य हाउस ने उपमन्यु हाउस को 6-0 गोल के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया. फुटबॉल में संजू मुंडा और साहिल मुंडा को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं कबड्डी में फाइनल सहित चार मैच खेले गये. पहले मैच में आरुणि हाउस ने एकलव्य हाउस को 7-3 के अंतर से हराया. दूसरे मैच में अर्जुन हाउस ने आरुणि हाउस को 3-1 के अंतर से पराजित किया. जबकि तीसरे मैच में उपमन्यु हाउस ने एकलव्य हाउस को 7-1 के अंतर से हराया. फाइनल मैच में उपमन्यु हाउस ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एकलव्य हाउस को 14-3 के बड़े अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. कबड्डी में शिफा परवीन को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. समापन समारोह में विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा. आयोजन को सफल बनाने में उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय, श्रीकांत शर्मा, राजेश सिंह, सोनल बाड़ा, रूबी कुजूर, रेणु कुमारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहयोग किया.

एसीसी हाई स्कूल खलारी में दो दिवसीय इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिता

24 खलारी 03 : फाइनल मैच के दौरान टीम के खिलाड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है