एक साल से खराब है बाजार का हाइमास्ट लाइट

किशनपुर. किशनपुर बाजार स्थित गोल चौक के समीप लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. पूर्व सांसद रंजीत रंजन के कार्यकाल में

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 6:22 PM

किशनपुर. किशनपुर बाजार स्थित गोल चौक के समीप लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. पूर्व सांसद रंजीत रंजन के कार्यकाल में साल 2011 में उन्हीं के सौजन्य से लाखों रुपये खर्च कर किशनपुर गोल चौक और थरबिटिया बाजार स्थित स्टेशन के समीप हाइमास्ट लाइट लगायी गयी थी. इसकी देख-रेख की जिम्मेवारी बिजली विभाग के अधिकारी को दी गयी थी. लाइट लगी तो लोगों में उम्मीद की आस जगी थी कि किशनपुर बाजार में अंधेरे से निजात मिली और बाजारों में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी. लाइट लगने से बाजार में लोगों को भी सुविधा हुई, लेकिन पिछले 01 साल से हाइमास्ट लाइट खराब है. शिकायत करने के बावजूद अभी तक हाइमास्ट लाइट को ठीक नहीं किया जिसकी वजह से लोग अंधेरे में ही रहने को विवश दिख रहे हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो एक हाइमास्ट लाइट लगाने में 07 लाख तक का खर्च आया था. लाइट की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों में विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है. दुकानदार उमेश चौधरी, रंजीत ठाकुर, मुकेश चौधरी, अनिल चौधरी, प्रदीप कुमार, बद्री चौधरी, अरूण साह, दिलीप साह, संजय कुमार आदि ने कहा कि लाइट खराब रहने के कारण शाम होते ही बाजारों में अंधेरा छा जाता है, इसके कारण लोगों को परेशानी होती है. कुछ लोगों ने बताया कि लाइट खराब रहने से खासकर रात में थरबिटिया स्टेशन रोड में जाने वाले लोग को काफी परेशानी होती है. कहा कि रात के अंधेरे में कई बार लोगों के साथ चोर- उच्चकों द्वारा कई लोगों के सामान की भी चोरी हो गयी है. खासकर किशनपुर बाजार स्थित गोलंबर के समीप शाम होते ही पैदल चल रहे लोग वाहन की ठोकर लगने से दुर्घटना के भी शिकार हो गये हैं. इसके बावजूद हाइमास्ट लाइट को ठीक करने की दिशा में विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version