East Singhbhum News : सूर्याबेड़ा जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण अधूरा, आक्रोश
प्रतिनिधि, मुसाबनी पहाड़ों के बीच बसे सूर्याबेड़ा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाइ के तहत बनायी जा रही सड़क व पुलिया अधूरी है. सड़क व पुलिया निर्माण
प्रतिनिधि, मुसाबनी पहाड़ों के बीच बसे सूर्याबेड़ा गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाइ के तहत बनायी जा रही सड़क व पुलिया अधूरी है. सड़क व पुलिया निर्माण निर्धारित तिथि पर पूरी नहीं हुई. मुसाबनी, डुमरिया मुख्य सड़क के भुल्लूधुटू चौक से काकदोहा होते हुए सूर्याबेड़ा तक बनने वाली उक्त सड़क में पीएमजीएसवाइ के तहत धोबनी पंचायत के कालाझोर से आहारकोचा के बीच कपाट नाला पर बनने वाला पुल भी लंबे समय से अधूरा है. उक्त नाले में बरसात के मौसम में पहाड़ों से पानी आने पर सूर्याबेड़ा समेत कई टोलों के निवासियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. पुल बनने से बारिश में ग्रामीणों की आगमन की परेशानी दूर होगी. संवेदक द्वारा पुल बनाने के लिए गड्ढा खोदकर व अधूरी पिलर की ढलाई कर छोड़ दिया गया है. कई माह से पुल निर्माण का कार्य बंद है. क्षेत्र के ग्रामीणों के आवागमन के लिए पुल निर्माण स्थल पर डायवर्सन भी नहीं बनाया गया है. इससे ग्रामीण उबड-खाबड़ पत्थरों के बीच से होकर आवागमन करते हैं. पुल निर्माण के लिए बनाये गये गढ्ढों की घेराबंदी भी नहीं की गयी है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ जानवरों के गड्ढे में गिरने की आशंका बनी हुई है. 90.37 लाख की राशि से हो रहा पुल का निर्माण: ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में 90.37 लाख की लागत से पुल निर्माण का कार्य आरके कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. 14 सितंबर 2023 को पुल निर्माण प्रारंभ किया गया था. कार्य पूर्ण करने की तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गयी थी. योजना स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड रखा गया है लेकिन सूचना बोर्ड को अभी तक लगाया नहीं गया है. पुल की कुल लंबाई 18.75 मीटर होगी. पुल निर्माण के लिये गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है. बारिश के मौसम में पुल निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
