Bokaro News : बोकारो थर्मल में डीवीसी खोलेगा ओपेन जिम

Bokaro News : डीवीसी प्रबंधन द्वारा बोकारो थर्मल में बनाये गये ओपन जिम का उद्घाटन गुरुवार को होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 24, 2025 10:54 PM

बोकारो थर्मल. स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में डीवीसी प्रबंधन द्वारा बोकारो थर्मल में बड़ा कदम उठाया गया है. स्थानीय स्वामी विवेकानंद मैदान में बनाये गये ओपन जिम का उद्घाटन गुरुवार को डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया करेंगे. यह जिम डीवीसी कामगारों के अलावा आम लोगों के लिए भी उपयोगी साबित होगा और इसका निशुल्क कर सकेंगे. एचओपी का कहना है कि व्यायाम करना बेहद जरूरी है. यह पहल डीवीसी परिवार और स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण योगदान है.

बोकारो थर्मल में बी प्लांट की दो चिमनियां अक्टूबर में गिरायी जायेगी

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 630 मेगावाट वाले बंद बी पावर प्लांट की बाकी दो चिमनियों को अक्टूबर माह में गिराया जायेगा. प्लांट कटिंग करने वाली कंपनी राधा स्मेलटर्स के स्थानीय इंचार्ज ने कहा कि दो नंबर चिमनी को गिराने के बाद कुछ लोकल समस्या आने की वजह से कंपनी को कार्य बंद करना पड़ा था. साथ ही मुंबई से आये एक्सपर्ट के लौट जाने के कारण अन्य दो चिमनियों को नहीं गिराया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है