Jamshedpur News : टाटानगर रेल अस्पताल में चिकित्सकों की हो बहाली, गंभीर मरीजों का किया जाये इलाज

Jamshedpur News : ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के सचिव मुद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक अंजना मल्होत्रा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा.

By RAJESH SINGH | September 26, 2025 1:10 AM

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक से की मुलाकात

Jamshedpur News :

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ टाटानगर के सचिव मुद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक अंजना मल्होत्रा से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. जिसमें मांग की गयी कि टाटानगर रेल अस्पताल में चिकित्सकों की हो बहाली और गंभीर मरीजों का इलाज किया जाये. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि टाटा उपमंडल रेल अस्पताल में करीब 17000 पंजीकृत उम्मीद कार्ड होल्डर हैं. साथ ही सुविधायुक्त शहर होने के कारण रिटायर्ड कर्मचारी, रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के परिजन यहां रहते हैं. प्रतिदिन 300 ओपीडी मरीज और प्रतिदिन औसतन पांच स्टेशन कॉल होने के बावजूद भी टाटा अस्पताल में कुल 9 डॉक्टर का ही पद है. इसमें अभी आइआरएचएस व सीएमएस के चार पद और सीएमपी के चार पद हैं. चक्रधरपुर मंडल अस्पताल से भी ज्यादा भीड़ वाला होने के बावजूद इतने कम डॉक्टर की संख्या से अस्पताल चलना मुश्किल है. यहां डॉक्टरों का पद बढ़ाया जाये. इसके अलावा यहां कार्डियो, इएनटी, न्यूरो, गायनिक, शिशुरोग आदि के इलाज की व्यवस्था की जाये. टाटानगर रेल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज को बाहर ओपीडी की सुविधा के लिए जाना पड़ता है. इसलिए सभी रेफरल अस्पताल में सीजीएचएस रेट पर सुविधा उपलब्ध कराया जाये. टीबी एवं अन्य छुआछूत वाली बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए अलग केबिन, नवजात बच्चों के लिए नर्सरी, आइसीयू, ऑपरेशन थियेटर और टाटा रेल अस्पताल का अपना लैब विकसित करने समेत कई मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में संदीप पाल, बिजेंद्र यादव, सूरज कुमार, अजय ठाकुर, अमरजीत, राजीव कुमार, सुरेश राव, निकेश कुमार, मनोरंजन आदि सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है