दो अलग-अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट

प्रतिनिधि रजौन. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना घटी है. घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत

By Prabhat Khabar Print | April 28, 2024 8:50 PM

प्रतिनिधि रजौन. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना घटी है. घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को चैनपुर गांव में दो गौतनी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी. पीड़िता स्नेहा भारती ने अपनी ही गौतनी पर लोहे का सरिया से सिर पर वार कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं मकरामदी गांव में सोमवार की सुबह घर के आगे कूड़ा कचरा फेंकने के विवाद में मारपीट की घटना घटी है. पीड़ित रंजीत यादव ने बताया कि सुबह के समय किसी ने मेरे घर के आगे कूड़ा कचरा फेंक दिया था. पूछताछ के दौरान पड़ोसी गुलशन कुमार व अमन कुमार ने लाठी और सरिया से वार कर जख्मी कर दिया. हो हल्ला होने पर परिजनों के पहुंचने पर आरोपी के पिता दिलीप यादव ने मेरी मां और पत्नी के साथ मारपीट कर जेवरात छीन लिए. दोनो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ितों द्वारा दिये गये आवेदन पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version