दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 25, 2025 8:46 PM

फारबिसगंज. दुर्गापूजा को ले कर आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में मौजूद पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाजसेवी वाहिद अंसारी ने कहा कि दुर्गापूजा के त्योहार में मार्केटिंग करने के लिए आने वाले लोगो को शहर में लगने वाले जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है, इसलिए जाम की समस्या के निदान के लिए प्रशासन को ट्राफिक प्लान बनाने चाहिए. एसडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूणतः प्रतिबंध रहेगा. जबकि एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने भी दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद व्यस्था रहने की बातें कहीं. बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ संजय कुमार, नप ईओ रंधीर लाल, स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, कपिल देव मेहता, रमेश सिंह, वाहिद अंसारी, संजय कुमार, राम कुमार भगत, गजेंद्र प्रसाद सिंह, इंजीनियर आयुष अग्रवाल,करण कुमार पप्पू, गुलाब चंद ऋषिदेव, रियाज अनवर, अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है