Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच को मिले 12 असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन होगा शुरू
Dhanbad News: एनाटॉमी में डॉ सरिता चौधरी, पैथालॉजी में डॉ मो अलीमुद्दीन अंसारी, पीएसएम में डॉ संतोष कुमार सोरेन, डॉ दिलीप कुमार पासवान, मेडिसीन में शिनी कुमारी खेश, टीबी एंड चेस्ट में डॉ मनीष कुमार मुंडा, शिशु रोग विभाग में डॉ उमेंद्र कुमार, नेत्र विभाग में डॉ सरोजनी मुर्मू, रेडियोलॉजी में डाॅ अभिषेक जायसवाल, दंत रोग विभाग में डॉ चांदमणी तिग्गा, मनोरोग विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन में डॉ स्वाति सिन्हा शामिल है.
एसएनएमएमसीएच को 12 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं. इससे फैकल्टी की कमी दूर होगी और मरीजों को फायदा मिलेगा. इसे लेकर पोस्टिंग संबंधी सूचना जारी कर दी गयी है. एनाटॉमी में डॉ सरिता चौधरी, पैथालॉजी में डॉ मो अलीमुद्दीन अंसारी, पीएसएम में डॉ संतोष कुमार सोरेन, डॉ दिलीप कुमार पासवान, मेडिसीन में शिनी कुमारी खेश, टीबी एंड चेस्ट में डॉ मनीष कुमार मुंडा, शिशु रोग विभाग में डॉ उमेंद्र कुमार, नेत्र विभाग में डॉ सरोजनी मुर्मू, रेडियोलॉजी में डाॅ अभिषेक जायसवाल, दंत रोग विभाग में डॉ चांदमणी तिग्गा, मनोरोग विभाग में डॉ शिल्पी कुमारी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन में डॉ स्वाति सिन्हा शामिल है.
कई विभाग फिर से होंगे शुरू
मनोरोग विभाग में एक ही डॉक्टर होने के कारण दिक्कत आ रही थी. अब डॉ शिल्पी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवा देंगी. वहीं फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन की भी शुरुआत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
