Dhanbad News: प्रतिष्ठानों में पहुंचीं देव शिल्पी की प्रतिमा, आज होगी पूजा-अर्चना

Dhanbad News: फल-फूल और मिठाई दुकानों में लगी रही खरीदारों की भीड़ Dhanbad News: उप मुख्य संवाददाता, धनबाद बुधवार को विश्वकर्मा पूजा है. देव शिल्पी की पूजा को लेकर

By SATYA RAJ | September 16, 2025 9:08 PM

Dhanbad News: फल-फूल और मिठाई दुकानों में लगी रही खरीदारों की भीड़

Dhanbad News: उप मुख्य संवाददाता, धनबाद

बुधवार को विश्वकर्मा पूजा है. देव शिल्पी की पूजा को लेकर कोयलांचल में उत्साह का माहौल है. प्रतिष्ठानों व कारखानों, गैराजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जायेगी. मंगलवार को देव शिल्पी की प्रतिमा प्रतिष्ठानों व पूजा पंडालों में पहुंच चुकी है. भक्त भक्ति भाव से पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. वाहनों के शोरूम संचालकों द्वारा पूजा को लेकर कस्टमरों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. पूजा को लेकर मिठाई दुकानों में मंगलवार को बुंदिया व लड्डू की खूब बिक्री हुई. मिठाई कारोबारियों ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रतिष्ठानों व पंडालों द्वारा पहले से मिठाई के ऑर्डर मिल जाते हैं. ऑर्डर पूरा करने के लिए रात्रि में भी काम करना पड़ता है. बुंदिया 180 से 220 रुपये किलो व लड्डू 200 से 240 रुपये किलो बिक रहा है. इधर, फूल कारोबारियों ने भी फूलों का स्टॉक मंगाकर रख लिया है.

कन्या संक्रांति में होती है देव शिल्पी की पूजा :

पंडित गुणानंद झा ने बताया कि कन्या संक्रांति में विश्वकर्मा पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा की आराधना से दरिद्रता का नाश होता है, कौशल ज्ञान की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है