Dhanbad News: एक लाख मिट्टी के घड़े से बन रहा पंडाल

Dhanbad News: वहीं अभय सुंदरी स्कूल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए निशुल्क व्यवस्था भी की गयी है. सप्तमी, अष्टमी व नवमी को भोग वितरण की व्यवस्था की गयी है. बंगाल के चंदन नगर से आये कारीगरों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है.

By MAYANK TIWARI | September 26, 2025 2:59 AM

गुरुवार को सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा झारखंड मैदान स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन कर पूजा में होनेवाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. बताया कि बंगाल के कारीगर एक लाख घड़ों से भव्य पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. इसमें बंगाल के हस्तशिल्पी महीनों से लगे हुए हैं. कमेटी की ओर से पंडाल परिसर में प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा, पेयजल व शौचालय की सुविधा के साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गयी है. वहीं अभय सुंदरी स्कूल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए निशुल्क व्यवस्था भी की गयी है. सप्तमी, अष्टमी व नवमी को भोग वितरण की व्यवस्था की गयी है. बंगाल के चंदन नगर से आये कारीगरों द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है.

षष्ठी को किया जायेगा पंडाल का उद्घाटन

षष्ठी को शाम साढ़े सात बजे पंडाल का उद्घाटन कर मां के दरबार का पट खोल दिया जायेगा. धनबाद विधायक राज सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार पंडाल का उद्धाटन करेंगे. मेला परिसर का उद्घाटन विकास रंजन ( पप्पू सिंह) करेंगे. मां की प्रतिमा का विसर्जन चार अक्तूबर को किया जायेगा. विसर्जन के समय दुर्गा वाहिनी के रूप में 20 स्कूटी पर 40 युवतियों की एक टोली सिर पर बिकानेरी साफा बांध कर, हाथ में ध्वजा लेकर इस विसर्जन की अगुवाई करेंगी. रामगढ़ सुनामी बैंड अपनी टीम के साथ विसर्जन में सम्मिलित रहेंगी. बंगाल से पधार रहे कलाकार कृष्ण राधा की रूप सज्जा में सखी सहेलियों व मोर की टोली के साथ शोभा यात्रा में चार चांद लगायेंगे. समिति के अध्यक्ष मनोज मालाकार, सचिव उमेश यादव के नेतृत्व में सशक्त कार्यकर्ताओं की टीम झारखंड मैदान पूजा कमेटी के दुर्गा उत्सव को भव्य बनाने सक्रियता से लगी है. मौके पर उमेश यादव, सुबोध सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, धीरेंद्र राय, मीडिया प्रभारी विकास साव, संजय यादव, रतन सरकार, राजू मालाकार, लालटू सिंह, मुकेश लाला, कुणाल सिंह, राजेश मालाकार, बबलू ठाकुर, दिलीप शर्मा, विक्की प्रसाद सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है