Dhanbad News : गंगा आरती में दीपों से जगमग हुआ राजेंद्र सरोवर

Dhanbad News : नमामि गंगे योजना अंतर्गत शनिवार की शाम को राजेंद्र सरोवर में गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा

By MANOJ KUMAR | March 30, 2025 1:41 AM

Dhanbad News : नमामि गंगे योजना अंतर्गत शनिवार की शाम को राजेंद्र सरोवर में गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा आरती को लेकर राजेंद्र सरोवर की भव्य सज्जा की गयी थी. कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने दीप जलाकर गंगा आरती की और स्वच्छता की शपथ ली. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उसकी घटक नदियों और जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार रखने के लिए लोगों को जागरूकता करने के लिए किया गया है. राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से साहबगंज, बोकारो, रामगढ़ के साथ धनबाद जिला में यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया. निगम के कर्मियों के साथ इस आयोजन में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है